मोहनिया शहर.
बुधवार की दोपहर चांदनी चौक के सभी सड़कों पर भीषण जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि सासाराम से आने वाली सर्विस सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग जा रही है. बुधवार काे भी जाम के कारण चांदनी चौक पर दोपहिया व चारपहिया वाहन घंटों रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आये. लोगों ने बताया कि चांदनी चौक पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन बुधवार को स्थिति और भी अधिक गंभीर हो गयी. हालांकि, चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस की भी तैनाती की गयी है, लेकिन भीषण जाम के आगे वे भी बेबस नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

