ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ के प्रांगण से बसपा के राष्ट्रीय संयोजक की हुई सभा रामगढ़. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ के प्रांगण से बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव के पक्ष में वोट देने को लेकर लोगों से अपील की. कहा- इनकी जीत से बहन मायावती के हाथ मजबूत होंगे. बसपा वर्षों से गरीब निरीह शोषित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने वाली पार्टी है. पार्टी के प्रत्याशी के जितने से हम बिहार में भी मजबूत होंगे और लोगों को न्याय मिलेगा. कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी सतीश सिंह ने कहा चुनाव मैं नहीं आप लड़ रहे हैं, चुनाव जीते तो विधायक आप बनेंगे. पांच साल काम नहीं किया तो आप मुझे बदल दीजियेगा. 70 वर्षों से रामगढ़ में केवल तार पोल और ट्रांसफाॅर्मर का काम किया गया, यहां के अस्पताल में घायल के पहुंचने पर पांच रुपये की पर्ची पर दवाई देने के बजाय रेफर लिखा जाता है. चुनाव जीते तो चिकित्सा, स्वास्थ्य, पढ़ाई पर बेहतर काम करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष शिव बच्चन राम, संचालन नंदू भारती ने किया. मौके पर रामजी गौतम राज्य सभा सांसद, अनिल चौधरी केंद्रीय प्रभारी, अंबिका यादव पूर्व विधायक, दीपक यादव जिला पार्षद, रेखा खरवार पूर्व जिला पार्षद, सुग्रीव गुप्ता, हनीफ खा, एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष, इम्तियाज खा, सत्येंद्र कुशवाहा, ऊषा बिंद, राकेश पाल, अभिमन्यु कुशवाहा, राम आशीष बिंद, सुग्रीव बिंद अभिषेक चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

