7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेल

पटेल कॉलेज में मनायी गयी लौह पुरुष की जयंती

पटेल कॉलेज में मनायी गयी लौह पुरुष की जयंती भमआ ग्रामीण. सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव में महाविद्यालय परिसर को जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य के लिए लिया गया है, जिस कारण व्यापक स्तर पर जयंती समारोह नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि पटेल जी का कार्य और जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. सरदार पटेल जाति, धर्म, संप्रदाय से आगे बढ़कर देश की अखंडता के लिए काम किया, जब भी निस्वार्थ भाव से भारत भूमि की सेवा करने वाले मनीषियों का स्मरण किया जायेगा, सरदार पटेल का नाम सबसे पहले लिया जायेगा. पटेल जी के सामाजिक पक्षों को बताते हुए उन्होंने कहा हम ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर ही सरदार पटेल ने जिस भारत का स्वप्न देखा था, उसका निर्माण कर सकते हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ महेश प्रसाद, डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, शिक्षक संघ के सचिव डॉ अजीत कुमार राय, डॉ केशव प्रसाद भारती, डॉ भूपेंद्र शुक्ला, डॉ बृजराज प्रसाद गुप्ता, डॉ प्रियंका मिश्रा, डॉ वंशीधर उपाध्याय, सुजीत कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, भरत कुमार सिंह, अरुण कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रामानंद सिंह, पंकज कुमार आदि शिक्षकेतर कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे. साथ ही इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों और कर्मों को याद करते हुए उनके सपनों के भारत को साकार करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel