इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी जयंती भभुआ शहर. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा ने की. संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी संजय चौबे ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने बताया 31 अक्तूबर 1984 को दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनके ही अंगरक्षकों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय चौबे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद देश के 550 से अधिक रियासतों को एक करने में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक रही है. देश के राजनीतिक और भौगोलिक एकीकरण में उनके अद्वितीय योगदान के कारण ही हर वर्ष 31 अक्तूबर को उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर सदर प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार तिवारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूचित पांडेय, संजय सिंह, विनोद पांडेय, अमरनाथ तिवारी, गंगाधर उपाध्याय, महेंद्र राम, मुकेश पटेल, जयप्रकाश कुमार, मिथिलेश तिवारी, इरशाद अहमद, कृष्णनंद पांडेय, विशाल कुमार गुप्ता और शंभूनाथ यादव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

