#रोड पर जलजमाव के चलते कई जगहों पर टूटी सड़क # जलजमाव में वाहनों के फंस जाने से हमेशा लग रहा जाम कुदरा. इन दिनों हो रही हल्की बारिश में ही लालापुर सड़क पर जलजमाव हो गया है. चार वर्ष पूर्व लालापुर में सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर नाले का निर्माण कराया गया था, फिर भी सड़क का पानी नाले से नहीं निकलता है, जिससे बारिश होने पर आवागमन बाधित हो जाता है. बारिश के कारण सड़क पर लगे पानी से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि जलजमाव से सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं, जिससे आने जाने वाले वाहन अक्सर फंस जाते हैं, जिससे लालापुर में हमेशा जाम लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के समय सड़क व नाले के लेवल का मिलान नहीं किया गया, जहां नाला का निर्माण तो हो गया, लेकिन सड़क नाला से नीचे हो गया. इसके चलते बारिश के दिनों में सड़क पर लगने वाला पानी नाला से निकल नहीं पता है. इसके चलते जबतक बारिश का मौसम रहता है, लालापुर की सड़क पर जलजमाव लगा रहता है. मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से नाला का निर्माण पूर्व में कराया गया था, इतनी राशि खर्च होने के बावजूद लालापुर में बारिश के दिनों में हमेशा जलजमाव लगा रह रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जलजमाव के कारण लालापुर में अक्सर सड़क दुर्घटना भी होती रहती है. लालापुर वासियों का कहना है कि जलजमाव के चलते लालापुर का व्यवसाय भी बाधित रहता है, जिससे व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसे लेकर एनएचएआइ व नगर प्रशासन को ध्यान देते की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

