भभुआ नगर. जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केंद्रों तक पहुंचना इस बार अर्धसैनिक बलों और मतदान कर्मियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जवानों को खुद अपने साथ पानी का जार लेकर लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ रही है. डिस्पैच सेंटर से अर्धसैनिक बल के जवान आवश्यक सामग्रियों के साथ कंधे पर पानी के जार उठाये और ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर मतदान केंद्रों की ओर कूच किये. कठिन परिस्थितियों के बावजूद जवानों ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण दिखाते हुए समय पर मतदान केंद्रों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित कर डिस्पैच सेंटर से बिना समय गंवाये चल दिये. हालांकि, जिले के दूरस्थ इलाकों में प्रशासन द्वारा मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में पानी और मूलभूत सुविधाओं की कमी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी है. इसके बावजूद जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा है, जो लोकतंत्र के इस पर्व को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए हर कठिनाई का सामना करने को सहर्ष तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

