रामगढ़. बिहार कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रमंडल स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कैमूर टीम का चयन ईफा पब्लिक स्कूल महूवर के प्रांगण में जिले से पहुंचे 40 से 50 खिलाड़ियों के बीच किया गया. दो दिवसीय आरा के भोजपुर में चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए एक नवंबर को टीम अपने कोच के साथ आरा के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रायल के दौरान बालक से 14 व बालिका वर्ग से 14 खिलाड़ियों का चयन कैमूर कबड्डी एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी पिंटू यादव की देखरेख में कराया गया. बालिका टीम की कप्तानी की कमान दीपिका कुमारी के साथ रोशनी कुमारी, सुहानी कुमारी, उजाला कुमारी, इसी कुमारी सहित 14 खिलाड़ी, जबकि बालक वर्ग से कैमूर टीम की कमान पंकज कुमार को दिया गया. चयनित खिलाड़ियों में राकेश बिंद, अखिलेश बिंद, आकाश कुमार गुप्ता, अजीत यादव, संदीप कुमार, बृजेश खरवार, राजकुमार सहित 14 सदस्यीय टीम शामिल हैं. बताते चलें बिहार स्तरीय प्रमंडल स्तर पर आरा के भोजपुर में होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी जिले की बालक-बालिका वर्ग की टीम शिरकत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

