छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित भभुआ ग्रामीण. सोमवार को भभुआ-मोहनिया रोड अखलासपुर पाटिया स्थित मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया. महोत्सव का आगाज पास्ट मार्च निकालकर किया गया तथा उसके बाद विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, प्लेट रेस, शेक रेस, चेस, कैरम आदि अन्य खेलों में भाग लेकर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. वॉलीबाॅल में वेदव्यास टीम विजयी हुई, जिसके कप्तान आलोक थे. पुरुष कबड्डी में मगध रॉक्स टीम विजयी हुई, जिसके कप्तान हिमांशु थे तथा महिला कबड्डी में टीम यमुना विजयी रही, जिनकी कप्तानी प्रति कुमारी कर रही थी. चेस में अर्पित गुप्ता अव्वल रहे. इस दौरान शिक्षक व छात्रों के बीच शानदार क्रिकेट मैच भी हुआ, जिसमें छात्रों की टीम विजेता रही, जिनकी कप्तानी फिरोज कर रहे थे. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी विजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे. विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन होता है, जो लगभग आठ दिनों तक चलता है. अंतिम दिन सभी प्रतिस्पर्धाओं का फाइनल मुकाबला होता है. उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों के समग्र विकास में काफी मदद मिलती है. इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में विकास होता है. सामाजिक कौशल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा आत्म मनोबल में वृद्धि होती है. यह आयोजन अनुशासन, टीम वर्क और तनाव प्रबंधन सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस दौरान सभी कार्यक्रम का सफल संचालन खेल प्रशिक्षण प्रिंस कुमार ने किया, जिसमें विद्यालय शिक्षक रमेश सिंह, प्रशांत कुमार, सुफियान शेख, अफजल, आकांक्षा कुमारी, रीता पांडे, विभा पांडे, कन्हैया सिंह, आदित्य चतुर्वेदी, दीपेंद्र सिंह, पंकज सिंह आदि ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

