15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान में सेंध मारकर ले उड़े एक लाख नकदी, चांदी के सिक्के व पान मसाला

जेपी चौक स्थित सरकारी दुकान की दीवार तोड़ की गयी है चोरी

= जेपी चौक स्थित सरकारी दुकान की दीवार तोड़ की गयी है चोरी भभुआ सदर. शनिवार की रात शहर के जयप्रकाश चौक पर स्थित जिला पर्षद के अधीन सरकारी दुकान में पीछे से सेंध मारकर चोर एक लाख नकद सहित 40 हजार कीमत के चांदी के सिक्के सहित 10 बंडल सिगरेट और अन्य सामान चोरी कर भाग निकले. रविवार सुबह जब दुकानदार थाना क्षेत्र उफरलिया गांव निवासी लछुमन तिवारी दुकान खोलने पहुंचा और उसने दुकान खोला, तो पीछे से सेंध मारा देख उसके होश उड़ गये. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान में सेंध मारकर चोरी करने का आवेदन दिया है. दुकानदार ने बताया है कि शनिवार रात दुकान को बंद कर वह अपने घर चला गया था. रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान का शटर उठाने पर उसे सेंध मारा दिखा. चोर उसकी दुकान में रखे गल्ले से एक लाख रुपये और 60 हजार रुपये का सिगरेट और पान मसाला और 40 हजार रुपये के चांदी के सिक्के ले उड़े. सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि चोर शनिवार देर रात चहारदीवारी के पीछे दुकान की मोटी दीवार तोड़ते रहे, लेकिन शहर में गश्त करने वाली सदर थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. पुलिस की निष्क्रियता के चलते रात में चोर दुकान की दीवार तोड़ते रहे और सफल होने के बाद दुकान से नकदी और सामान लेकर भाग निकले. देवीजी रोड में दुकान का दीवार तोड़कर चोरी करने के संबंध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा चोरी होने का आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकान के अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. = हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी हुई थी सेंधमार कर चोरी गौरतलब है कि शनिवार रात देवीजी रोड में स्थित थोक पान मसाला व सिगरेट दुकान में सेंध मारने से पूर्व भी देवीजी रोड स्थित जय मां मुंडेश्वरी इलेक्ट्रॉनिक और त्रिमूर्ति हार्डवेयर दुकान में इसी प्रकार से मंदिर की चहारदीवारी की ओर से दुकानों में सेंध मारकर दोनों दुकान से 15 हजार नकद के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर के महंगे सामान लेकर भाग निकले थे. सदर थाने की पुलिस द्वारा अब तक इन दोनों मामलों का निष्पादन नहीं किया गया है और ना ही दुकानों में सेंध मारकर चोरी करनेवाले चोर ही पकड़े जा सके है. पुलिस की इसी सुस्ती का फायदा उठाते हुए शातिर चोर एक और दुकान की दीवार तोड़ चोरी कर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel