# रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 151599 पुरुष व 1,34,211 महिला मतदाता # चुनावी मैदान में छह प्रत्याशी, किसके सिर बंधेगा ताज 14 नवंबर को होगा फैसला रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा सीट पर आज 2,86,876 मतदाता अपने दिये गये एक एक मत से किसके सिर पर जीत का ताज रखेंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. पिछले कई दिनों से जारी चुनावी शोर थमने के बाद अपनी जीत के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रत्याशियों के भाग्य पर जनता आज अपना मुहर लगायेगी. देखना यह होगा आने वाले समय में रामगढ़ की जनता किसका राज कायम करेगी. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों पर नजर डालें, तो कुल छह प्रत्याशी शामिल हैं, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल से अजीत कुमार, भारतीय जनता पार्टी से अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सतीश कुमार सिंह, जनसुराज पार्टी से आनंद कुमार सिंह, सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी से घूरेलाल राजभर व निर्दलीय से राम प्रवेश सिंह हैं. इधर मंगलवार को होने वाले निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी करते हुए मंगलवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान करने का समय सीमा तय किया गया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तीन प्रखंड रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती में महिला, पुरुष, थर्ड जेंडर व सर्विस वोटरों की कुल संख्या 286876 है, जिसमें पुरुष मतदाता 151599, महिला 134211, थर्ड जेंडर 03 व सर्विस वोटर 1063 शामिल हैं. प्रशासन द्वारा 198 भवनों के 346 मतदान केंद्रों पर मतदान कराये जायेंगे, विधानसभा को कुल 37 सेक्टर में बांटा गया है. भयग्रस्त वाले 10 मतदान केंद्र, जबकि क्रिटिकल बूथ 79 चिह्नित किये गये हैं, जिन्हें देखने के लिए 13 माइक्रो आब्जर्वर होंगे. रामगढ़ विधानसभा में भय मुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर आइएएस प्रेक्षक की भूमिका में हर्षित पृथ्वीराज गोसावी होंगे. पुलिस प्रेक्षक आईपीएस अब्दुल हमीद होंगे, जहां क्षेत्र में किसी भी जगह विधि व्यवस्था में व्यवधान आने पर सीधे इनके द्वारा कार्रवाई की जायेगी. रामगढ़ में बूथ संख्या 178 को आदर्श मतदान केंद्र जो उच्च विद्यालय रामगढ़ का पूर्वी भाग होगा उसे बनाया गया है. जबकि, विधानसभा में पिंक मतदान केंद्र बूथ संख्या 183 व 184 आदर्श बालिका प्लस टू उत्तरी व पश्चिमी भाग को बनाया गया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष जिसका बेसिक नंबर 06189 222124 है, इस पर चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण सीधे संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

