# जलनिकासी के अभाव में बारिश का पानी सड़क पर रहता है पसरा कुदरा. प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. लेकिन सकरी-चेनारी सड़क पर वर्षों से पानी भरा है, जिससे अभी तक लोगों को राहत नहीं मिल पायी है. जलजमाव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां जलनिकासी के अभाव में बारिश का पानी भी सड़क पर पसरा रहता है. सड़क पर जलजमाव के चलते बाइक चालक अक्सर पानी में गिरकर घायल हो जाते हैं. पानी लगा रहने से सड़क भी टूट गयी है, जिससे वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि, समस्या के समाधान के प्रति प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है. जलजमाव के चलते बारिश के दिनों में सड़क से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. जलजमाव से होकर ही प्रत्याशियों के समर्थक प्रचार प्रसार के लिए जा रहे हैं, लेकिन किसी को समस्या के समाधान की चिंता नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे बना नाला वर्षों से जाम पड़ा है. नाले की साफ सफाई को लेकर स्थानीय लोगों ने अनेकों बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन अभी तक नाले की सफाई नहीं हो सकी है. इससे लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सकरी वासियों का कहना है कि इसी सड़क से सांसद, विधायक, डीएम व एसपी समेत बड़े-बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का काफिला गुजरता है, लेकिन किसी ने भी सड़क पर जलजमाव की समस्या के समाधान के प्रति कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं समझी. इससे स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के प्रति नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

