चुनाव आयोग ने बुजुर्गों के लिए घर पर ही वोट डालने की करायी है व्यवस्था प्रतिनिधि, भभुआ सदर. भभुआ विधानसभा सीट के लिए मतदान 11 नवंबर को तय है. लेकिन, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो घर से मतदान करना चाहते थे, उनसे बुधवार को मतदान करवाया गया. चुनाव आयोग की टीम बुधवार को पार्टियों के चुनावी एजेंटों के साथ घर-घर पहुंची. इस दौरान टीम ने वार्ड संख्या 12 के बूथ संख्या 176 के मतदाता और पूर्व विधायक चन्द्रमौली मिश्रा सहित नौ अन्य बुजुर्गों के घर जाकर टीम ने उन्हें मतपत्र दिया. अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे पेन से सही का निशान लगाने के लिए कहा गया. बैलेट पेपर पर पेन से निशान लगाने के बाद उसे एक लिफाफे में सील करके मतपेटी में डलवाया गया. इस तरह बुजुर्गों से कराये जानेवाले वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर पर्षद क्षेत्र बूथ संख्या 176 पर वोटिंग करनेवाले चन्द्रमौली मिश्रा, भानुमति मिश्रा सहित भभुआ प्रखंड क्षेत्र से बूथ संख्या 163 पर दलजीरा देवी, बूथ संख्या 54 पर पंकज कुमार सिंह, बूथ संख्या 55 पर चंदर ज्योति देवी, बूथ संख्या 48 पर लोरी देवी व गौरी शंकर सिंह और रामपुर प्रखंड क्षेत्र से बूथ संख्या 277 पर दुलारी देवी और बूथ संख्या 285 पर गुलाबी कुंवर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसकी जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए 85 प्लस के कुल नौ मतदाताओं के मतदान के लिए उनके घर पर ही तमाम इंतजाम किये गये थे. जहां सभी चयनित बुजुर्गों का मतदान कराया गया है. वोटिंग के बाद उनके मत बैलेट बॉक्स सहित सुरक्षित रख लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

