# प्रत्याशी को पानी की जगह दूध से करा रहे स्नान, नोटों की माला भी समर्पित रामगढ़. एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को ग्रामीण गांव में घुसने का विरोध कर रहे हैं, कहीं ईंट पत्थर चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ समाजवादियों की धरती कहे जाने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे प्रत्याशियों का स्वागत ग्रामीणों द्वारा कुछ अलग ही अंदाज में किया जा रहा है. ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे प्रत्याशी को तराजू पर सिक्कों, फल के ढेर व पानी की जगह नायक फिल्म के हीरो अनिल कपूर की तरह दूध से स्नान कराया जा रहा है. वहीं, जनता का प्यार पाकर प्रत्याशी भी फूले नहीं समा रहे हैं. बीते दिनों के क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार पर नजर डालें तो लगभग 20 दिनों पूर्व रामगढ़ के डरवन गांव पहुंचे एक पार्टी के प्रत्याशी को जनसंवाद के दौरान वहां की ग्रामीण जनता ने तराजू पर उन्हें सिक्कों से तौलकर चुनावी रण में सहयोग किया. छह दिनों पहले दूसरे गांव में जनसंपर्क करने गये प्रत्याशी को दूध से नहलाया गया. चार दिनों पहले चुनावी समर में प्रचार में निकले रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावानगर गांव में प्रत्याशी को तराजू पर फलों से तौलकर हौसला अफजाई की गयी. कमोबेश हर गांव में वोट मांगने पहुंच रहे सभी दल के प्रत्याशियों को ग्रामीण जनता रुपये का हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर रही है. आगे पीछे चल रहे समर्थक अपने-अपने नेताओं के चुनावी वादे व क्षेत्र में चुनाव जीतने पर बदलाव की बयार लाने की बात कर रहे हैं. वहीं, ज्यादातर प्रबुद्ध ग्रामीण चुनावी समर में जनता का मिजाज व नेताओं के वायदों पर पूरी तरह नजर बनाये हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखा प्रहार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले की अपेक्षा चुनावी प्रचार का ट्रेड बदला प्रत्याशी व समर्थक धरातल से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर तीखा प्रहार करते देखे जा रहे है. क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद भी प्रत्याशी टोर्च की रोशनी व मोबाइल के सहारे एक-एक गांव व घरों को टच करने से गुरेज नहीं कर रहे. वहीं, प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न प्रांत से आये नेताओं द्वारा गांव-गांव कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बीच कैंपेन किया जा रहा है. दीपावली, छठ पूजा खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी एक एक लोगों के बीच बीता रहे, देखना यह होगा आने वाले 11 नवंबर को रामगढ़ की जनता जीत का ताज किसके सिर पर रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

