भभुआ सदर. शहर के एकता चौक पर स्थित एक मोबाइल दुकान से चोर द्वारा मोबाइल चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भभुआ वार्ड 18 निवासी पीड़ित अजय कुमार आर्य ने सोमवार दोपहर एक बजे भभुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि रविवार की शाम लगभग सात बजे वह अपने साथियों के साथ दुकान पर मौजूद थे. इसी दौरान मुंह बांधे एक युवक दुकान में घुसा और सूझ-बूझ के साथ घात लगाकर दुकान के अंदर रखा मोबाइल चोरी कर चलता बना. दुकान पर मौजूद लोगों को चोरी की भनक तक नहीं लगी, बाद में जब मोबाइल गायब मिला, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा है. पीड़ित ने फुटेज के आधार पर पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए अज्ञात चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने भी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

