मोहनिया सदर. लंबे समय से अंचल के सीआई जितेंद्र कुमार पांडेय की ड्यूटी चेकपोस्ट पर लगाया गया है. इसका नतीजा है कि अनुमंडल के सबसे बड़े अंचल में दाखिल खारिज से लेकर भूमि संबंधित कई मामले लंबित पड़े हैं. इससे आवेदकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों व भूमि संबंधित लंबित मामलों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए सीओ शशि सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सीआई जितेंद्र कुमार पांडेय की चेकपोस्ट से प्रतिनियुक्ति रद्द कर पदस्थापन वाली जगह अर्थात अंचल में कार्य करने की मांग की है. विभागीय लोग बताते है कि सीओ के यहां योगदान करने से पूर्व ही सीआई को चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त किया गया है, इससे भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन में काफी समस्या आ रही है. इसके पहले भी सीआई की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

