15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी ड्यूटी के दौरान कर्नाटक पुलिस के हेड कांस्टेबल की हर्ट अटैक से मौत

रामगढ़ हाइस्कूल परिसर में ठहरे जवान को सुबह में पाया गया अचेत

रामगढ़ हाइस्कूल परिसर में ठहरे जवान को सुबह में पाया गया अचेत कर्नाटक पुलिस के बैच 2014 के हेड कांस्टेबल की मौत से शोक की लहर रामगढ़. सोमवार की सुबह विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान कार्य को लेकर रामगढ़ में तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कांस्टेबल की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान राजकुमार वाल्कर, कर्नाटक राज्य के विजयापुर जिला अंतर्गत रूरल इंडी थाना क्षेत्र के बुदियाल गांव निवासी के रूप में की गयी है. वह कर्नाटक पुलिस के बैच 2014 के हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस बल की टुकड़ियों को कैमूर जिले में तैनात किया गया है. इसी क्रम में कर्नाटक पुलिस की एक टीम रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी के लिए पहुंची थी, पूरी टीम को रामगढ़ हाइस्कूल परिसर में ठहराया गया था. रविवार की रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद सभी जवान आराम के लिए हाइस्कूल परिसर में ही रुक गये थे. सोमवार की सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार वाल्कर को उठाने की कोशिश की, तो वे अचेत पाये गये. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद कर्नाटक पुलिस के कमांडेंट प्रशन्य कुमार सहित मृतक के कई साथी रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी पर रामगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया, जहां सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने मृत हेड कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम किया. इधर, घटना की सूचना जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारियों को भी दे दी गयी है. इस घटना के बाद पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी जवान की अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इधर, मृतक जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह राज्य कर्नाटक भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. # क्या कहते हैं बीडीओ इस मामले में अपर निर्वाचन पदाधिकारी सह रामगढ़ बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कर्नाटक पुलिस की टीम रामगढ़ में तैनात थी. उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि हेड कांस्टेबल राजकुमार वाल्कर की मौत हर्ट अटैक से हुई है. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष रामगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण हर्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel