प्रतिनिधि,रामपुर
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की नवों पंचायत के दर्जनों गांवों में जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे की नेतृत्व में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुई. जीविका दीदी ने रैली के दौरान पहले मतदान फिर जलपान, जो प्रलोभन में न आये जागरूक मतदाता कहलाये…. सहित कई तरह के प्रेरक नारे लगाकर लोगाें को मतदान के लिए प्रेरित किया. वहीं गांवों में उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी गयी. रामपुर जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौबे ने बताया कि प्रखंड में 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गयी है. रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वोट देने की अपील की गयी. साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है, इसकी भी जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

