10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत

= इलाज के दौरान वाराणसी में तोड़ा दम, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

= इलाज के दौरान वाराणसी में तोड़ा दम, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम भभुआ सदर. कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय बाइक सवार की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के गऊआ गांव निवासी स्व रामनाथ पासवान के 55 वर्षीय पुत्र विमल पासवान बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, विमल पासवान रविवार को दोपहर में बाइक पर सवार होकर साइटिका का झाड़–फूंक कराने के लिए कुदरा के चिलबिली गांव जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर पुसौली के समीप तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए कुदरा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देख भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन, चोट अत्यंत गंभीर होने की वजह से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल से भी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. रेफर किये जाने के बाद परिजन उन्हें एंबुलेंस से वाराणसी के निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव लेकर सोमवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां भभुआ थाने की पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel