पुसौली. कुदरा प्रखंड की घटाव पंचायत अंतर्गत फखराबाद गांव में मुख्य सड़क पर अधूरा नाला निर्माण स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है. बताया जा रहा है कि करीब तीन माह पूर्व सड़क के बीचों-बीच नाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया. इस सड़क से ग्रामीणों का रोजाना आना-जाना होता है, वहीं अब सड़क के बीच में ऊंचा नाला बना हैं. दोनों तरफ सड़क उसी तरह छोड़ दिया गया हैं. इससे कोई वाहन नहीं जा सकते हैं. हालात यह हैं कि उस रास्ते से बाइक तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही कई जगह नाले का ढक्कन भी नहीं लगाया गया हैं, जिससे लोगों के बीच अक्सर दुर्घटना का भी भय बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

