चैनपुर. थाना क्षेत्र के रघुवीरगढ़ गांव में खेत घूम कर गांव के पुल पर बैठे एक व्यक्ति पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसे बचाने आयी उसकी पत्नी के साथ भी लोगों ने मारपीट की. मामले में पीड़ित रघुवीरगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय फूलचंद पासी के पुत्र पूजन पासी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में रमाशंकर पासी, रविंद्र पासी, लखन पासी, हीरामन पासी व मनीष कुमार शामिल है. आवेदन में पूजन पासी ने बताया कि वह खेत घूमने के बाद गांव के ही बाहर पुल पर बैठा था, तभी गांव के ही रमाशंकर पासी, रविंद्र पासी, हीरामन पासी, लखन पासी, मनीष पासी, बाबुआ पासी व रविंद्र पासी की पत्नी वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे व रॉड से उसपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. रॉड से पैर पर मारा, जिससे उसका पैर टूट गया है. उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी अंजू देवी आयी, तो उनलोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. इससे वह भी घायल हो गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद में बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी छापेमारी के दौरान पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

