भभुआ सदर. चैनपुर-भभुआ मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल युवती चैनपुर थाना क्षेत्र के बियुर गांव निवासी दीवान सर्दीयालम खान की 19 वर्षीय पुत्री रोजी खातून अपने परिजन के साथ बाइक से भभुआ जा रही थी. रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे तत्काल चैनपुर पीएचसी ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया. सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता समझते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि गिरने से उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं, हालात गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

