कुदरा. मंगलवार को दूसरे चरण के हो रहे मतदान में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कुदरा प्रखंड में दोपहर तक के आंकड़े में मतदाताओं के रुझान ने यह साबित कर दिया कि इस बार के चुनाव में मतदान करने को लेकर ज्यादातर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह है. मतदान केंद्र पर महिला वोटरों की लंबी लाइन लगी रही. दरअसल, प्रखंड क्षेत्र के 149 मतदान केंद्र पर एक लाख 16 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें महिला मतदाता 54 हजार 611 व 62 हजार 22 पुरुष मतदाताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. क्षेत्र के 13 सेक्टर में बने सभी मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

