# अधिक से अधिक मतदान के लिए वोटरों को करें जागरूक मोहनिया सदर. शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में बैठक की. इसमें निर्देश दिया कि सभी डीलर लाभुकों का कम से कम 90 प्रतिशत इ-केवाइसी करना सुनिश्चित करें. इ-केवाइसी नहीं होने की स्थिति में वैसे लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा. कुछ जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा संबंधित पदाधिकारी को यह भी बताया गया कि कुछ ऐसे भी लाभुक हैं, जिन्हें इ-केवाइसी कराने के लिए बार-बार प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन वे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि इ- केवाइसी कराने में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों की सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे लोगों का नाम राशन कार्ड से विलोपित किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वरीय पदाधिकारियों का सख्त निर्देश है कि शत प्रतिशत लाभुकों का इ-केवाइसी किया जाना चाहिए, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए आप सभी लोग निरंतर मतदाताओं को जागरूक करें. बीएसओ अभिमन्यु सिंह ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर दूसरे राज्यों में काम करने वाले बड़ी संख्या में लोग अपने घर आये हैं, ऐसे लोगों से मिलकर इ-केवाइसी करने के साथ उनसे रुक कर मतदान अवश्य करने की अपील करें, जिससे कि मतदान अधिक से अधिक किया जा सके. बैठक में टेक्निशियन सत्य प्रकाश मौर्य, अशोक कुमार, अरविंद कुमार सहित कई डीलर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

