पुसौली.
कुदरा प्रखंड के भदौला गांव में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में कमरों का अभाव है. इस कारण शिक्षक के साथ छात्रों को भी काफी परेशानी होती हैं. हैरानी की बात हैं कि क्लास एक से 12वीं तक की पढ़ाई महज पांच कमरों में होती है. इसे देखने वाला कोई नहीं हैं. मालूम हो की विद्यालय में 10 फरवरी 2022 को भवन की निर्माण के लिए बीडीओ कुदरा को पत्र को सौंपा गया था. बीडीओ ने ने समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया था. इस आलोक में भूमि सीमांकन के लिए वरीय अधिकारी ने निर्देश दिया. लेकिन, इतने समय बीतने के बावजूद भी आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इसके कारण शिक्षक व छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. विद्यालय में क्लास 1 से 12 वीं तक कक्षा चलती है, जिसमें करीब 700 से 800 तक बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. विद्यालय में पांच कमरे हैं. इनमें वर्ग कक्ष सिर्फ पांच ही है. एक में कार्यालय चलता है, तो एक कमरे की स्थिति काफी जर्जर है. बच्चे जब एक साथ होते हैं, तो शिक्षकों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बच्चों के अध्ययन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. जबकि, गांव में ही विद्यालय की पर्याप्त भूमि उपलब्ध हैं, जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिस संदर्भ में अधिकारियों से गुहार लगायी जा चुकी है, फिर भी कोई निदान नहीं किया जा सका है. # क्या कहते हैं पंचायत के सरपंचइस संबंध में पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, पर वर्ग कक्ष के लिए कमरों की संख्या न के बराबर है. ऐसा नहीं है की विद्यालय के लिए भूमि नहीं है. कुछ लोग जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. जिसे अतिक्रमण मुक्त करा भवन निर्माण के संदर्भ में अधिकारियों से गुहार लगायी जा चुकी है.# क्या कहते हैं हेडमास्टरइस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि यहां भवन का अभाव है. बार-बार आवेदन दिया जाता है, पर अभी तक किसी अधिकारी के द्वारा समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया. इससे बच्चों को बैठाने में काफी परेशानी होती हैं.
# क्या कहतीं हैं अंचल पदाधिकारीइस संबंध में अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी ने बताया गया कि राजस्व कर्मी द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपा जा चुका है. जल्द ही भूमि का सीमांकन कराते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा विद्यालय का भवन निर्माण सुनिश्चित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

