चांद. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेकर उसे दुरुस्त कर रहे हैं. वहीं, पुलिस पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैयारी कर रहे हैं. गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है. बीएलओ सैयद शहजादा, मनोज कुमार, जगमोहन प्रसाद आदि सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

