7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान पर किसानों के बीच चना, मसूर व सरसों के बीज का वितरण

रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन किये किसानों को ही मिल रहा लाभ

रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन किये किसानों को ही मिल रहा लाभ रामपुर. इ-किसान भवन कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र की सभी नौ पंचायत के रजिस्ट्रेशन कराये और ऑनलाइन आवेदन किये किसानों के बीच तेलहन व दलहन अभियान के तहत शुक्रवार को 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया गया. कार्यपालक सहायक उमेश कुमार ने बताया दो किलो मिनी सरसों का किट 21 रुपये प्रति किलो, आठ किलो से सोलह किलो चना का बीज 41 रुपये 28 पैसे किलो व आठ किलो मसूर का बीज 26 रुपये 70 पैसे प्रति किलो वितरण किया जा रहा है. साथ ही बताया योजना के तहत मसूर की तीन योजनाएं है. पहली योजना में प्रत्यक्षण मसूर क्लस्टर के हिसाब से प्रखंड का 24 क्विंटल का टारगेट है. प्रत्यक्षण में चयनित एक किसान को 16 किलो तक अनुदानित मसूर का बीज निशुल्क दिया जायेगा. अनुदानित मसूर दो प्रकार के है, एक योजना के तहत दस वर्ष से पूर्व व दूसरी योजना के तहत दस वर्ष से कम का बीज किसान को दिया जायेगा. जो जरूरत के हिसाब से आठ से सोलह किलो एक एक किसान को दिया जायेगा. चना का प्रतिकिलो मूल्य 133 रुपये पचास पैसे है, जो अनुदान पर किसानों को प्रतिकिलो 26 रुपये सत्तर पैसे दिया जा रहा है. उक्त दोनों योजना में सरकार का प्रतिकिलो एक ही मूल्य निर्धारित है. चना के प्रत्यक्षण के लिए पूर्व से एक पंचायत बड़कागांव का चयन किया गया है. प्रत्यक्षण के लिए आठ क्विंटल बीच का टारगेट है, जिसमें उक्त गांव के एक किसान को 32 किलो चना का बीज निःशुल्क वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही अतिरिक्त चना प्रत्यक्षण योजना के लिए तीन पंचायत खरेंदा, कूड़ारी व पसाई चयनित है, जिसका टारगेट 24 क्विंटल निर्धारित है. वहीं, ऑनलाइन किसानों के लिए चना का टारगेट 58 क्विंटल है. एक किसान को 32 किलो तक देना है, लेकिन एक किसान को आठ से सोलह किलो जरूरत के हिसाब से दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें. इसका मूल्य प्रति किलो 120 रुपये है जो अनुदान पर किसानों को 41 रुपये अठ्ठाइस पैसा प्रति किलो दिया जा रहा है. सरसों का प्रति किलो मूल्य 160 रुपये है, जो किसानों को अनुदान पर 21 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है. शुक्रवार को दर्जनों किसान मसूर, चना व सरसों का बीज लेने के लिए कतार में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel