15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गावती नदी में डूबने से विकलांग युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोड़सरा गांव में घटना के बाद नदी के किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़

गोड़सरा गांव में घटना के बाद नदी के किनारे जुटी ग्रामीणों की भीड़ # घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक व सामाजिक कार्यकर्ता रामगढ़. सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव की दक्षिण तरफ बह रही दुर्गावती नदी के गोड़सरा पुल से पश्चिम साइड स्थित शिव मंदिर के पास शौच करने गये एक विकलांग युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतक युवक की पहचान गोड़सरा गांव निवासी कमला राम के 28 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राम के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सुबह के वक्त अपने घर से नित्य कर्म के लिए नदी गया था. शौच के बाद हाथ पांव धोने के लिए नदी के किनारे गया, तभी अचानक नदी में जा गिरा. गिरते समय हल्ला करने पर आसपास काम कर रहे किसानों की नजर जब राजेश पर पड़ी, तो वे नदी के किनारे दौड़ पड़े, लेकिन तब तक देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया. आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में छलांग लगा काफी खोजबीन करने के बाद भी तत्काल कुछ पता नहीं चला. करीब एक घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा राजेश को नदी से बाहर निकल गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. राजेश की नदी में डूबने से मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना परिजनों द्वारा तत्काल स्थानीय थाना व सीओ दी गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व अंचल का एक कर्मी मौके पर पहुंचे. इधर, सूचना प पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही नदी के किनारे गांव के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर विधायक व समाजसेवी सोनू गुप्ता भी पहुंचे और इस दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना दी. # चार भाइयों में बड़ा था मृतक बता दें कि कमला राम के चार पुत्र हैं, जिसमें मृतक सबसे बड़ा था. उनसे छोटा दिनेश कुमार, मुकेश कुमार व राकेश कुमार हैं. तीनों भाई बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं और घर का भरण पोषण करते हैं. विकलांग होने के कारण राजेश अपने पिता के साथ गांव में ही रहकर अपने पिता की मजदूरी में हाथ बढ़ाता था और परिवार के भरण पोषण में अपना योगदान देता था. बड़े बेटे की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. बड़े बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मृतक की मां नदी के किनारे घर से दौड़ी दौड़ी गयी, जहां नदी के किनारे बेटे का शव देख मां रोने बिलखने लगी. घटना की सूचना मिलने पर नदी पर पहुंचे विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. सरकार से मिलने वाले मुआवजा को जल्द ही पीड़ित परिजनों को दिलाया जायेगा, उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे परिवार के साथ हैं. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया दुर्गावती नदी में डूबने से एक विकलांग युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. # क्या कहती हैं सीओ घटना को लेकर अंचलाधिकारी कुमारी रश्मि ने बताया दुर्गावती नदी में डूबने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel