7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश होते ही दुर्गावती बाजार की सर्विस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल

सड़क पर उभरे गड्ढों में भरा बारिश का पानी, खतरा

सड़क पर उभरे गड्ढों में भरा बारिश का पानी, खतरा दुर्गावती. स्थानीय मुख्यालय बाजार की सर्विस सड़क रखरखाव व मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चली है, जबकि सड़क पर पसरा कचरा साफ सफाई के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है. इधर, तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा हो गया है. इस पथ से हाेकर गुजरने वाले वाहन गड्ढों के कारण हिचकोले खाते गुजरते हैं. गुजर रहे वाहनों से गड्ढों का पानी सड़क पर फैले कचरे के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील होकर सड़क पर पसर जाता है. नतीजा बारिश के समय दोपहिया व पैदल चलने वाले लोगों को भी आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस रास्ते से प्रशासन के वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन इसके रहनुमाओं का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यही हाल एनएच-19 किनारे चोगड़ा-चैनपुर मोड़ स्थित सड़क पर बना हुआ है, जहां उभरे खतरनाक गड्ढे लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बने हैं. जब इस जगह बारिश के समय गढ्ढों में पानी भर जाता है तो गुजरते वाहनों के क्षतिग्रस्त होनेे व पलटने का खतरा बना रहता है. टोटो व ऑटो जैसे वाहन करवट लेते हुए गुजरते हैं, जिससे कब पलट जाये कहना मुश्किल है. गौरतलब है कि मरहिया बाजार की हालत भी बारिश के समय सड़क किनारे जलजमाव से बदतर है. बताया जाता है कि यहां बना नाला जाम है, जिससे जल निकासी का मार्ग बाधित है. इसके कारण बारिश के पानी की बात तो दूर आम दिनों में भी यहां दुकानों के सामने सड़क किनारे गंदे पानी से जलजमाव बना रहता है. इन सड़कों की यह हालत कब सुधरेगी, यहां के लोगों के लिए बता पाना भी मुश्किल हो गया है. क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel