23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 मीटर तैराकी प्रतियोगिता में धीरज व 200 मीटर में गोरख रहे प्रथम

छठ पर्व पर पूरब पोखरा में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

= छठ पर्व पर पूरब पोखरा में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भभुआ सदर. छठ पर्व के अवसर पर मंगलवार को शोषित समाज जन कल्याण समिति के तत्वावधान में नगर के पूरब पोखरा में भव्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भभुआ, पहड़ियां, शहर के वार्ड 25 सहित उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर तैराकी की दूरी तय की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता कृष्णा जायसवाल ने किया, जबकि संचालन ललन प्रसाद व अध्यक्षता अशोक जायसवाल ने किया. इस दौरान निर्णायक की भूमिका धर्मवीर पासवान ने निभायी. 100 मीटर तैराकी प्रतियोगिता में धीरज कुमार प्रथम, कृष्ण कुमार द्वितीय और प्रीतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर प्रतियोगिता में गोरख यादव ने पहला, उदय यादव ने दूसरा और आशीष यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर प्रतियोगिता में प्रतिमा कुमारी ने प्रथम, कृष्ण कुमार ने द्वितीय और बबलू कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. एक विशेष प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों के हाथ और पांव बांधकर 100 मीटर की तैराकी करायी गयी, इसमें संजय पासवान प्रथम, सुनील कुमार यादव द्वितीय और कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. निर्णायक धर्मवीर पासवान ने बताया कि हर वर्ष छठ पर्व के बाद इस पोखर में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, ताकि बच्चों और युवाओं में तैराकी के प्रति रुचि बढ़े और वे अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें. इस अवसर पर नंदलाल यादव, महेंद्र सिंह, अशोक पासवान, संजय यादव, विकास केसरी, गौरव यादव, पीयूष साह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel