कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने घाटों पर उगते सूर्य की पूजा की और प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का उपवास तोड़ा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नदी, कर्मनाशा नदी, महमूदगंज के पास स्थित पोखरा, छज्जूपुर चिपली पोखरा, बसावनपुर सरैया, खजुरा बाजार, दुर्गावती बाजार, चेहरिया बाजार, धनेछा कल्याणपुर, कुशहरियां, नुआव, मछनहटा सहित अन्य जगहों पर सूर्य उपासना का महापर्व छठ उत्साह के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी घाटों के अलावा तालाबों में भी छठव्रतियों की काफी भीड़ रही. उगते सूर्य को अर्घ दे व्रतियों ने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान नदी घाटों पर मेले जैसा उत्सव का माहौल रहा. छठ गीतों से माहौल भक्तिमय रहा. वही व्रतियों व लोगों की सुरक्षा को लेकर दुर्गावती नदी में एसडीआरएफ की टीम तैनात किया गया था, जो लगातार भ्रमणशील रह नदी में निगरानी करती नजर आयी. वहीं, यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक तरफ खजुरा बाजार तो दूसरी तरफ नौबतपुर के व्रतियों के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. व्रतियों ने उगते और डूबते सूर्य को अर्घ देकर छठ पर्व का समापन किया. इस दौरान कर्मनाशा नदी पर अद्भुत नजारा दिख रहा था. दोनों तरफ रोशनी की व्यवस्था माहौल में चार चांद लगा रहे थे. बॉर्डर पर हर वर्ष दोनों राज्यों के व्रती नदी के दोनों किनारों पर एक साथ छठ पर्व पर अर्घ देते हैं, जिससे यहां मेला जैसा दृश्य देखने को मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

