सड़क जर्जर होने से लोगों को राह चलना हुआ मुश्किल सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे मांग, विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत लरमा खड़सरा से दुर्गावती ककरैत पथ को जोड़ेने वाले नहर पथ की स्थिति काफी बदहाल है. पिछले दो दिन लगातार बारिश के बाद स्थिति बद से बदतर हो गयी है, लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की मरम्मत करने को लेकर ग्रामीण काफी दिनों से मांग कर रहे हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं है. इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत लरमा खड़सरा नहर पथ दुर्गावती ककरैत पथ को जोड़ता है, दुर्गावती ककरैत पथ से होकर लोग सीधे कर्मनाशा नदी पर बने पुल से होकर यूपी में जमानिया गाजीपुर कम समय में पहुंच जाते हैं. लेकिन लरमा खड़सरा नहर पथ की हालत काफी जर्जर हो गयी है. बारिश के कारण कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे बन गये हैं. साथ ही बारिश का पानी उक्त गड्ढों में भरने से वाहन चालकों को अंदाज नहीं मिल पाता है. यह पथ छाता कुल्हड़ियां मोड़ से लेकर दुर्गावती ककरैत पथ तक काफी खराब है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बारिश के कारण स्थिति और नारकीय हो गयी है. सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रही गयी है. सड़क जर्जर रहने के कारण आम लोगों सहित वाहन चालकों को भी आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. उक्त नहर सड़क बनवाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दुर्गावती ककरैत से जोड़ कर जीटी रोड से जोड़ना था, लेकिन सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण लोग उक्त सड़क से आवागमन करने से कतराते हैं. इधर, स्कूली वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हिचकोले खाते बच्चे स्कूल पहुंचते है. सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी भरा रहने के कारण अक्सर वाहन चालक पलट जाते हैं. इसके बाद भी जिले के उच्च अधिकारी मौन हैं. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि स्कूल आने-जाने के क्रम में कई बार बच्चे इस सड़क में फिसल कर गिर जाते हैं. सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की जरूरत है. सड़क बारिश की वजह से कुल्हड़िया सहित बहुत जगहों पर कीचड़ में तब्दील हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि बरसात होते ही उक्त सड़क पर पैदल चलना तो दूर दोपहिया वाहन चालकों के लिये भी उक्त सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल हो जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क किनारे बसे कुल्हड़िया, खड़सरा, कोट्सा सहित अन्य गांवों के लोग रोजाना इस समस्या से जूझ रहे हैं. बरसात होते ही स्कूली बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचना कठिन हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने की मांग कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं. इसके बाद भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी है. क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

