10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डहला- चैनपुर मोड़ के पास उभरे खतरनाक गड्ढे

जर्जर सड़क पर वाहनों के क्षतिग्रस्त व पलटने का बना रहता खतरा

जर्जर सड़क पर वाहनों के क्षतिग्रस्त व पलटने का बना रहता खतरा दुर्गावती. स्थानीय क्षेत्र से चैनपुर की तरफ गुजरने वाली सड़क डहला मोड़ स्थित दक्षिणी तरफ रखरखाव व मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चली है. इस जगह सड़क पर उभरे गड्ढे व बिखरी गिट्टियां सरकारी दावे की पोल खोलती नजर आ रही है. इस पथ पर गहरे गड्ढों से हिचकोले खाते वाहन गुजरते व उड़ती धूल इस रास्ते गुजरने वालों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है. यह रास्ता एनएच 19 के निकट जुड़ा है और इस रास्ते अक्सर शासन-प्रशासन के भी वाहन हिचकोले खाते गुजरते हैं, लेकिन इसके रहनुमाओं का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. गुजरते वाहनों के क्षतिग्रस्त व पलटने का भी खतरा बना हुआ है. यहां से टोटो व ऑटो जैसे वाहन करवटें लेते गुजरते हैं, जिससे यात्रियों में भी भय बना रहता है. गौरतलब है कि यह सड़क एनएच -19 में मिलते हुए इलाके के दक्षिण दिशा में चोगड़ा, जनार्दनपुर, नयी बस्ती, मचखिया, असोगा तथा जिले के खनांव, डुमरैठ व बिठवार सहित दर्जनों गांवों को जोड़ते चैनपुर प्रखंड को जाती हैं. इस रास्ते यूपी के नौबतपुर, चंदौली, वाराणसी तथा मोहनिया आदि विभिन्न दिशाओं की ओर लोगों का आना जाना लगा रहता है. इतना ही नहीं इस जगह एनएच -19 पर अंडरपास की सुविधा नहीं होने से ट्रैक जैसे भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन भी नहीं के बराबर है. यदि बड़ी बसों या ट्रकों को इस रास्ते आना-जाना होता है तो दूसरी तरफ से घूमकर इस रास्ते आते-जाते हैं. इसके बावजूद रखरखाव के अभाव में सड़क जर्जर हालत है, साथ ही दिन प्रतिदिन स्थिति खराब होती जा रही है. इलाके के सुमेर सिंह, श्याम सुंदर भारती, नंद किशोर सिंह, राजेंद्र साह आदि ने समय रहते संबंधित विभाग का ध्यान प्रकाशन के माध्यम से इस ओर आकृष्ट कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel