भभुआ सदर. रविवार को अधौरा थाना क्षेत्र के बरकट्ठा गांव में पेट्रोल से लगी आग में भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गये. काफी गंभीर हालत में उन्हें एंबुलेंस की मदद से भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अधौरा थाना क्षेत्र के बरकट्ठा गांव में सुदामा यादव का पुत्र बाबूलाल यादव और उसकी बहन सीता कुमारी इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गये. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि बाबूलाल यादव अपने घर में डीजल और पेट्रोल की बिक्री करता है. रविवार की सुबह एक बाइक में पेट्रोल डालने के दौरान आग पकड़ ली. बाबूलाल ने बताया कि पास में आग जल रहा था, जिसके कारण पेट्रोल में आग लग गयी, इस हादसे में पास में ही खड़ी उसकी बहन सीता कुमारी और वह गंभीर रूप से झुलस गये. आस पास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया, जिसके बाद परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए अधौरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक गंभीर हालत देख दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिये. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

