रामगढ़. पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर झील में तब्दील है, जिससे प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा नजारा पहली बार नहीं बल्कि पूरे बरसात व हर बार बारिश के बाद देखने को मिलता है. दरअसल सड़क की ऊंचाई से परिसर का लेवल कम होने के कारण बरसात में अक्सर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. हालांकि, पांच वर्ष पूर्व इससे निजात दिलाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मनरेगा विभाग से पाइप लगाकर जल निकासी का प्रबंध किया गया था, किंतु एक वर्ष बाद ही योजना विफल हो गयी. इधर, परिसर में जलजमाव होने के कारण प्रखंड की 12 पंचायतों से अंचल व प्रखंड कार्यालय अपने काम से पहुंचने वाले ग्रामीणों को जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

