दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव के निकट सड़क के किनारे बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृृतक युवक जनार्दनपुर गांव निवासी नगीना साह का 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गुप्ता अपनी अपाचे बाइक से घरेलू कार्य से शनिवार की शाम दुर्गावती बाजार गया था. वहां से देर शाम लगभग सात बजे घर के लिए चला था, जैसे गांव से लगभग 6 सौ मीटर पहले हल्के टर्निंग के पास पहुंचे कि इनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक सीसम के पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर लगते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. वह अपने माता-पिता के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

