डीएवी स्कूल के निदेशक दिनेश पटेल ने घायलों को कार से पहुंचाया अस्पताल
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
रविवार सुबह बेलांव थाना क्षेत्र के सवार पथ पर बहेरी गांव के पास सीएनजी ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है. हादसे के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में मोहनिया थाना क्षेत्र के अवारी गांव निवासी शिव शंकर तिवारी के पुत्र कृष्णानंद तिवारी और श्याम सुंदर तिवारी के पुत्र हिमांशु कुमार जो आपस में चचेरे भाई हैं गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी आकाश कुमार भी इस हादसे में घायल है, जिनका सदर अस्पताल भभुआ में इलाज किया गया. परिजनों ने बताया कि यह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार को करमचट डैम घूमने के लिए गये थे, जहां से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बहेरी गांव के पास एक ऑटो ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों घायल हो गये. हादसे के समय संयोग से उसी रोड से भभुआ डीएवी स्कूल के निदेशक दिनेश पटेल किसी काम से अपने कार से जा रहे थे, हादसे में घायल हुए युवकों को देखते ही तत्काल उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया. साथ ही हादसे की सूचना घायल के परिजनों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

