18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 दिन बाद छात्र-छात्राओं की चहलकदमी से गुलजार हुए विद्यालय

दीपावली व छठ के अवकाश के बाद फिर शुरू हुई पढ़ाई

# दीपावली व छठ के अवकाश के बाद फिर शुरू हुई पढ़ाई

विद्यालयों की साफ-सफाई के बाद शुरू हुआ पठन-पाठन का कार्य

चैनपुर.

धनतेरस से लेकर दीपावली और छठ पर्व तक 11 दिनों की लंबी छुट्टी के बाद गुरुवार को जिले के सभी विद्यालयों में फिर से पाठन-पाठन का आगाज हो गया. करीब दो हफ्तों से वीरान पड़ी स्कूल की कक्षाएं एक बार फिर बच्चों के ठहाकों और उनकी चहचहाहट से गूंज उठीं. पर्वों का रंग अभी भी बच्चों के चेहरों पर झलक रहा था, पर साथ ही वे पढ़ाई की ओर लौटने के लिए भी पूरी तरह से उत्साहित दिखे. विद्यालय के खुलते ही एक बार फिर विद्यालय में चहल पहल शुरू हो गयी. सुनसान पड़ा विद्यालय बच्चों के शोरगुल से गुलजार हो गया. लंबी छुट्टी के बाद बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे, जहां साफ सफाई के बाद पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हुआ. चेतना सत्र के दौरान दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व के बारे में बच्चों को शिक्षकों द्वारा बताया गया. विद्यालय खुलने के बाद सबसे पहले स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्कूल प्रांगण, कक्षाएं, बैठने के स्थान और आसपास की जगहों को साफ किया गया, ताकि बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके. शैक्षिक गतिविधियों के पुनः आरंभ के लिए यह स्वच्छता बहुत जरूरी थी. साफ-सफाई के बाद ही विद्यालयों में पठान-पाठन अर्थात पढ़ाई का कार्य शुरू किया गया. इसके तहत शिक्षकों ने बच्चों को प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम से जोड़ना शुरू किया और पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया. 11 दिनों की लंबी छुट्टी के बाद विद्यालय परिसर व वर्ग कक्ष में गंदगी क अंबार लग गया था, इसलिए विद्यालय खुलते ही उसकी साफ सफाई करायी गयी.

विद्यालय खुलते ही शिक्षकों और छात्रों दोनों ने साफ-सफाई में हाथ बंटाया. लंबे अवकाश के कारण स्कूल परिसरों में धूल-मिट्टी और पत्तों की परत जमा हो गयी थी, जिसे गुरुवार सुबह शिक्षकों और बाल संसद के सदस्यों ने मिलकर हटाया. कहीं झाड़ू लगाकर फर्श चमकाया गया, तो कहीं कक्षाओं की बेंचें और टेबलें पानी से धोकर व्यवस्थित की गयीं. शिक्षक उपस्थित रजिस्टर में बच्चों के नाम पुकारते गये और उनमें से कई पहली बार दीपावली की छुट्टियों के बाद अपने मित्रों से मिलने की खुशी में झूमते नजर आये.

# खराब मौसम के बावजूद बच्चों में उत्साह –

जिले में 11 दिनों की छुट्टी के दौरान खराब मौसम और ठंड ने बच्चों की उपस्थिति को प्रभावित किया, लेकिन जितने भी छात्र विद्यालय पहुंचे, वे पढ़ाई के प्रति पूरी लगन और उत्साह के साथ उपस्थित थे. बच्चों में नयी उत्सुकता देखी गयी. शिक्षकों ने बताया कि छुट्टियों के पश्चात पढ़ाई के प्रति बच्चों का मन लगना उनके शैक्षिक प्रदर्शन के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. पिछले दो दिनों से आसमान में छाये काले बादल व रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है, खराब मौसम के बावजूद बच्चे विद्यालय पहुंचे. इससे 11 दिनों से सुनसान पड़ा विद्यालय एक बार फिर बच्चों के कोलाहल से गुलजार हो गया.

# बच्चों के मन से हटाना होगा छुट्टियों का प्रभाव

धनतेरस, दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के कारण 11 दिनों तक विद्यालय बंद रहे, जो बच्चों को परिवार के साथ उत्सव मानने और सामाजिक संस्कारों में शामिल होने का समय प्रदान करता है. हालांकि, इस लंबे अवकाश के कारण पढ़ाई में विराम भी पड़ा. लंबी छुट्टी के दौरान बच्चों का रुझान खेलकूद की तरफ था जिसे विद्यालय में शिक्षकों द्वारा एक बार फिर पढ़ाई की तरफ मोड़ने के लिए एफएलएन किट का प्रयोग करते हुए खेल-खेल में बच्चों को कुछ सीखने का प्रयास किया गया, ताकि बच्चों का रुझान धीरे-धीरे पढ़ाई की तरफ हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel