मोहनिया शहर. छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार की संध्या पर व्रतियों ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की. नगर के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर नजर आया. मोहनिया में इस बार कुल छह प्रमुख घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है. जिनमें शारदा ब्रजराज घाट, आवारी नदी पुल घाट, मल्लाह टोला घाट सहित अन्य प्रमुख घाट शामिल हैं. घाटों पर महिलाओं की ओर से गाये जा रहे छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. वहीं, स्थानीय नगर पंचायत व पूजा समिति की ओर से घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. गौरतलब हो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के तैनाती किया गया है. साथ ही सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नगर पंचायत के युवा पुलिस अधिकारी सभी घाटों का भ्रमण करते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

