भभुआ सदर. रविवार को थाना क्षेत्र के नोनरा गांव स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के लीक हो जाने से भीषण आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. हालांकि, ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे के संबंध में पता चला है कि रविवार को नोनरा गांव निवासी धर्मवीर पासवान के घर में गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था, इसी दौरान गैस सिलिंडर से लीकेज होने लगा और जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते एकाएक सिलिंडर में आग पकड़ लिया. आग के विकराल रूप लेने से पीड़ित धर्मवीर पासवान के घर में रखा खाने-पीने सहित हजारों के अन्य सामान जलकर राख हो गये. इस मामले में पीड़ित ने प्रशासन से जांच कर मुआवजे की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

