19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.71 लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य

भभुआ (सदर) : रविवार को शहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत वार्ड आठ छावनी मुहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से की गयी. सीएस डॉ केवीपी सिंह ने दो से सात अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए सीएस ने अधिकारियों को निर्देश […]

भभुआ (सदर) : रविवार को शहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत वार्ड आठ छावनी मुहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से की गयी. सीएस डॉ केवीपी सिंह ने दो से सात अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए सीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोस्टर बना कर जिले में आयोजित हो रहे पोलियो उन्मूलन अभियान का अनुश्रवण करे, ताकि अभियान में उच्च गुणवत्ता कायम रहे. उन्होंने पांच अप्रैल रामनवमी के कारण चौथे दिन का कार्य बाधित होने को लेकर उसे सात अप्रैल तक संपन्न कराने का निर्देश दिया.

अभियान के दौरान एसीएमओ डॉ रामानंद प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भभुआ आभा कुमारी, जोशी अनिल कुमार सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल रहे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के 2, 71, 111 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 2,98, 604 घरों को टारगेट किया जायेगा. इसके अलावा पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व बस स्टैंड सहित सभी चौक-चौराहों पर 590 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे 101 ट्रांजिट व वन मैन टीम भी कार्य करती रहेगी. इसकी निगरानी के लिए 215 सुपरवाइजर को लगाया गया है. 56 स्थानों पर डीपो व सब डीपो भी बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें