Advertisement
टीकाकरण के बाद भी पशुओं में हुआ खुरहा, ग्रामीण चिंतित
मोकरी में खुरहा से कई मवेशी पीड़ित भभुआ शहर : पशुपालन विभाग द्वारा दो माह पूर्व जिले में पशुओं में होनेवाली खोरहा बीमारी की रोकथाम को लेकर जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इसके तहत जिले में दो लाख मवेशियों को टीके लगाये गये थे. बावजूद पशुओं में खोरहा बीमारी होने की शिकायत आने […]
मोकरी में खुरहा से कई मवेशी पीड़ित
भभुआ शहर : पशुपालन विभाग द्वारा दो माह पूर्व जिले में पशुओं में होनेवाली खोरहा बीमारी की रोकथाम को लेकर जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इसके तहत जिले में दो लाख मवेशियों को टीके लगाये गये थे. बावजूद पशुओं में खोरहा बीमारी होने की शिकायत आने लगी है. गौरतलब है कि जिले के गांवों में पशुओं में खोरहा रोग होने की बात सामने आने लगी है. जिला मुख्यालय से सटा गांव मोकरी में सैकड़ों पशुओं को खुरहा से आक्रांत होने की शिकायतें हैं.
जानकारी के अनुसार गिरजा शंकर तिवारी, मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, बनारसी तिवारी सहित कई पशुपालकों ने बताया कि पशुओं को खोरहा से बचाव के लिए टीकाकरण कराया गया था. इसके बाद भी पशुआें में यह बीमारी हो गयी. पशुओं के मुंह छाले आ गये हैं और पैरों में जख्म उभरे हैं. इससे पशु चलने व खाना खाने में असमर्थ हैं. कमजोर हो जा रहे है. दुधारू पशुओं ने दूध देना बंद कर दिया है. इससे पशुपालकों का नुकसान हो रहा है. मुखिया जयशंकर बिहारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सैकड़ों पशु खोरहा से अाक्रांत हैं.
दोबारा लगेंगे टीके
खोरहा से बचाव के लिए टीके लगाये गये थे, लेकिन पशुओं में चूंकि पहले से खोरहा के वायरस मौजूद थे, इसके चलते टीकाकरण का लाभ नहीं मिला. अब पुन: टीकाकरण कराया जायेगा.
बीपी सिंह, प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement