यह खबर बिना सूचना के 6:25 बजे आयी आज 3:40 में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे कुरई – लालमुनी चौबे के श्रार्द्धकर्म में लेंगे हिस्सा – 4:20 में वापस पटना के लिए भरेंगे उड़ान – सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे पांच सौ जवान एवं सौ अधिकारी भभुआ(कार्यालय). आज यानी गुरूवार को बक्सर के पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालमुनी चौबे के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉपटर द्वारा सीधे पटना से कुरई गांव पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3:40 में कुरई पहुंचेंगे. और 40 मिनट तक श्राद्धकर्म में भाग लेने के बाद 4:20 में फिर हेलिकॉपटर द्वारा पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके अतिरिक्त श्राद्धकर्म में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, भाजपा, राजद सहित कई दलों के वरिष्ठ एवं वीआईपी लोगों के शामिल होने की संभावना है. – सुरक्षा कि की गयी है चाकचौबंद व्यवस्था बुधवार को कैमूर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटे रहे. सुरक्षा को लेकर कुरई गांव में चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पांच सौ से ज्यादा पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये हैं वहीं सौ से अधिक प्रशासनिक अधिकारी ड्यूटी में तैनात होंगे. एक तरफ जहां 15 इंस्पेक्टर हेलिपैड से लेकर पूर्व सांसद के आवास तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे वहीं 5 डीएसपी भी ड्यूटी में मुस्तैद रहेंगे.
BREAKING NEWS
यह खबर बिना सूचना के 6:25 बजे आयी
यह खबर बिना सूचना के 6:25 बजे आयी आज 3:40 में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे कुरई – लालमुनी चौबे के श्रार्द्धकर्म में लेंगे हिस्सा – 4:20 में वापस पटना के लिए भरेंगे उड़ान – सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे पांच सौ जवान एवं सौ अधिकारी भभुआ(कार्यालय). आज यानी गुरूवार को बक्सर के पूर्व सांसद एवं भाजपा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement