Advertisement
सिकठी कांड के आरोपितों के बीच जेल में हुई मारपीट
भभुआ(कार्यालय) : दो फरवरी को भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में हुई सतवंत पटेल की हत्या व उससे आक्रोशित लोगों द्वारा किये गये उपद्रव व आगजनी मामले के आरोपितों के बीच शुक्रवार की शाम भभुआ मंडल कारा में मारपीट हुई, जिसमें सतवंत पटेल की हत्या का मुख्य आरोपी जसीमुद्दीन घायल हो गया. जेल अधीक्षक […]
भभुआ(कार्यालय) : दो फरवरी को भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में हुई सतवंत पटेल की हत्या व उससे आक्रोशित लोगों द्वारा किये गये उपद्रव व आगजनी मामले के आरोपितों के बीच शुक्रवार की शाम भभुआ मंडल कारा में मारपीट हुई, जिसमें सतवंत पटेल की हत्या का मुख्य आरोपी जसीमुद्दीन घायल हो गया.
जेल अधीक्षक जितेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सिकठी कांड का एक आरोपी उत्तम पटेल को छोड़ने का आदेश न्यायालय से प्राप्त हुआ था.
इसी की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी बीच उत्तम पटेल व जसीमुद्दीन के बीच बाता बाती एवं नोक झोंक शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. जिसमें जसीमुद्दीन जख्मी हो गया. जसीमुद्दीन के बांह में चोट लगी है बाद में जेल अधीक्षक द्वारा चिकित्सक बुला जसीमुद्दीन का प्राथमिक उपचार कराया गया. हालांकि मारपीट में जसीमुद्दी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement