Advertisement
संकल्प लें, जिले को नयी ऊंचाई देने का : डीएम
स्थापना दिवस : कैमूर जिले के पूरे हुए 25 वर्ष कैमूर जिला गुरुवार को अपने 25 वें सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश कर गया. इस शानदार उपलब्धि पर जिले भर में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों व सरकारी अफसरों ने आपस में खुशियां बांटी. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम द्वारा जगजीवन […]
स्थापना दिवस : कैमूर जिले के पूरे हुए 25 वर्ष
कैमूर जिला गुरुवार को अपने 25 वें सिल्वर जुबली वर्ष में प्रवेश कर गया. इस शानदार उपलब्धि पर जिले भर में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों व सरकारी अफसरों ने आपस में खुशियां बांटी. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम द्वारा जगजीवन स्टेडियम में किया गया. इसके अलावा जिलेभर में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये.
भभुआ(सदर) : कैमूर जिले के 25 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को पूरे जिले में धूम रही. 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें आम पब्लिक से लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. गुरुवार को सर्वप्रथम प्रभातफेरी के साथ जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
इसके उपरांत मुख्य कार्यक्रम स्थल जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आम नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व एएसपी जगन्नाथ रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस पर जिले में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों का आगाज किया. स्थापना दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद डीएम ने अपने संबोधन में बिहार
के अन्य जिलों से कैमूर को बेहतर बताते हुए इसे साफ-सुथरा और हरा-भरा बताया.
उन्होंने जिले के 25 वें सिल्वर जुबली में प्रवेश करने पर जिलेवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमलोग यह संकल्प लें कि अपने कैमूर जिले को आपसी भाईचारे और सहयोग से उस ऊंचाई तक पहुंचाएं जिस ऊंचाई पर जाने के बाद देश में इस जिले का सम्मान बढ़े. वहीं अपने संबोधन में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने माता मुंडेश्वरी मंदिर कि तुलना तिरूपती बाला जी मंदिर के समान बताते हुए जिले के उन्नत भविष्य की कल्पना की.
उन्होंने एक वाक्या बताते हुए कैमूरवासियों को गौरवांवित किया. कहा कि यहां उनका तबादला हुआ तो उन्हें बताया गया कि कैमूर जिला काफी पिछड़ा है. लेकिन, यहां आने के बाद पता चला कि यह जिला ही नहीं यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. स्थापना दिवस उद्घाटन समारोह के मौके पर अनेक अधिकारी व समाजसेवी शामिल हुए. कार्यक्रम की परिकल्पना शिक्षा विभाग और आइसीडीएस की रही. मौके पर एडीएम दिलीप कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे.
स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति से मोहा मन
स्थापना दिवस समारोह का डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा उद्घाटन व अपने संबोधन के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा जगजीवन स्टेडियम में बने आकर्षक मंच से मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया. स्थानीय कलाकार प्रमोद पांडेय ने गजल की प्रस्तुति देकर जहां प्रशंसा पाई. वहीं, प्रगति कुमारी ने ठुमरी की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में इसके अलावे शास्त्रीय संगीत, भजन व नृत्य का भी स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया. स्थानीय कलाकारों द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दिये जाने के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह, एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एडीएम दिलीप कुमार, डीडीसी रामाशंकर सिंह, डीपीआरओ मनोज गुप्ता, द्वारा दर्शक दीर्घा में बैठ कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया गया. कार्यक्रमों की परिकल्पना अरुण सिंह व नीतू कुमारी द्वारा की गयी.
प्रभातफेरी से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
जिला स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को सर्वप्रथम शहर के पटेल चौक से शिक्षा, नगर पर्षद सहित अन्य विभागों के अधिकारियों समाजसेवी व विभिन्न स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
सुबह छह बजे निकली प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों में से होता हुआ मुक्ताकाश मंच भवन तक पहुंचा. इस दौरान चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों के प्रतिमाओं पर अधिकारियों व नप सभापति द्वारा माल्यार्पण कर उनका नमन किया.
वहीं, प्रभातफेरी में विचार परक स्लोगन लिखे तख्ती लिए शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शहर को साफ-सफाई और शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जबरदस्त नारे लगाये गये. प्रभातफेरी के मुक्ताकाश मंच पहुंचते ही वहां सार्वजनिक रूप से उपस्थित सभी लोगों द्वारा शपथ ली गयी कि शराब खराब है. अपने स्वास्थ्य के लिए, बाल-बच्चों के भविष्य केलिए, मां बहनों,बहू बेटियों के सम्मान के लिए इसका विरोध करेंगे और एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना सहयोग देंगे.
स्थापना दिवस पर आयोजित प्रभात फेरी में मुख्य रूप से एडीएम दिलीप कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रवींद्र कुमार, नप सभापति बजरंग बहादुर सिंह, पूर्व सभापति अमरदेव सिंह, एमडीएम प्रभारी अमेरिका प्रसाद, देवविंद प्रसाद, रामप्रसाद सिंह, अरुण कुमार, बिरजू सिंह पटेल, दीना गिरी, रवींद्र कुमार राय, राकेश कुमार, बसंत प्रसाद, वार्ड पार्षद बलदाउ प्रसाद व मदन सिंह सहित आम नागरिक व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement