भभुआ(सदर) : शुक्रवार को 11 बजे भभुआ समाहरणालय सरकारी काम से आ रहा एक अंचल कर्मी बाइक से गिर कर घायल हो गये. मोहनिया अंचल कार्यालय के कर्मी सरफराज बाइक से भभुआ समाहणालय आ रहे थे.
इसी दौरान अखलासपुर बस पड़ाव के समीप गड्ढे में बाइक के चले जाने से अनियंत्रित होकर गिर पड़े और जख्मी हो गये. जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया. उधर सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी रविंद्र चौबे गुरुवार की रात घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.