Advertisement
मुंडेश्वरी धाम में दर्शनार्थियों के लिए खुला होटल
भगवानपुर (कैमूर) : मुंडेश्वरी धाम में माता का दर्शन करने आनेवाले दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मुंडेश्वरी बिहार होटल सह कैफेटेरिया खोला गया है. इस कैफेटेरिया में उचित मूल्य पर चाय, नाश्ता व भोजन दर्शनार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा इस होटल में आठ कमरे भी हैं, जिनमें आने वाले आगंतुकों […]
भगवानपुर (कैमूर) : मुंडेश्वरी धाम में माता का दर्शन करने आनेवाले दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मुंडेश्वरी बिहार होटल सह कैफेटेरिया खोला गया है. इस कैफेटेरिया में उचित मूल्य पर चाय, नाश्ता व भोजन दर्शनार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके अलावा इस होटल में आठ कमरे भी हैं, जिनमें आने वाले आगंतुकों को किराये पर उपलब्ध कराया जायेगा. सिंगल बेड वाले कमरे का 150 रुपये, डबल बेड वाले कमरे का तीन सौ रुपया तथा डोरमेट्री का 75 रुपया किराया निर्धारित किया गया है.
शादी-विवाह के लिए भी धाम में उपलब्ध है विवाह मंडप : दर्शनार्थियों के साथ लगन में शादी विवाह करने के लिए भी मुंडेश्वरी धाम न्यास परिषद द्वारा विवाह मंडप काक निर्माण कराया गया है.
इस मंडप में 1501 रुपये किराये देकर 24 घंटे के लिए बुक किया जाता है. इसी विवाह मंडप में शादी भी होती है. इसके अलावा धाम में कई निजी विवाह मंडप है तथा निजि मंडप भी किराया पर उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा धाम में मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद के लगभग 10 कमरे भी हैं, जिन्हें उचित मूल्य पर आगंतुकों को उपलब्ध कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement