33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी के आरोपित की हालत गंभीर

मोबाइल चोरी के आरोपित की हालत गंभीर भभुआ(सदर). मुंडेश्वरी धाम स्थित पवरा पहाड़ी पर मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ाये चोर की लोगों द्वारा पिटाई से उसकी हालत गंभीर बन गयी है. फिलहाल वह जेल में बंद है. घटना आठ दिसंबर की बतायी जाती है, जब मोबाइल चोरी के आरोपि गया के जैकी नोनिया की […]

मोबाइल चोरी के आरोपित की हालत गंभीर भभुआ(सदर). मुंडेश्वरी धाम स्थित पवरा पहाड़ी पर मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ाये चोर की लोगों द्वारा पिटाई से उसकी हालत गंभीर बन गयी है. फिलहाल वह जेल में बंद है. घटना आठ दिसंबर की बतायी जाती है, जब मोबाइल चोरी के आरोपि गया के जैकी नोनिया की लोगों ने पिटाई कर दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. भगवानपुर पुलिस ने आरोपित का इलाज करा उसे जेल भेज दिया था. लेकिन, लोगों की पिटाई से घायल युवक ने दर्द की शिकायत की. जेल के चिकित्सक डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह ने युवक की जांच की, तो पता चला कि उसके कान का परदा फट गया है. जेल डॉक्टर ने आरोपित को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजने की बात कही. लोग जागरूक होंगे तभी देश आगे बढ़ेगामानवाधिकारी दिवस पर निकाला कैंडल मार्चभभुआ(नगर). मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला इकाई तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने किया. इसकी देखरेख चंद्रशेखर पांडेय ने किया. कैंडल मार्च समाहरणालय से शुरू होकर एकता चौक, सदर अस्पताल होते हुए पटेल चौक तक पहुंचा. मार्च के दौरान सदस्यों ने लोगों से अपील की कि अपने अधिकारों को जानने व समझने का समय आ गया है. लोग जागरूक होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. इस मौके पर लालवरती सिंह, मदन तिवारी, राम सिंहासन पांडेय, अजय कुमार, सरोज कुमार सिंह व संतोष कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे……………….फोटो…………..15. कैंडल मार्च में शामिल लोग……………………………12 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत भभुआ(कोर्ट). 12 दिसंबर को लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रत्यन्नशील है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सरयू राम ने बताया कि जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के निर्देश पर न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता सदस्य मामलों का सुलह करेंगे, ताकि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठा कर वर्षों से लंबित मुकदमों व विवादों का तत्काल नि:शुल्क निबटारा हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें