19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिसंबर से होगी धान की खरीद शुरू

पांच दिसंबर से होगी धान की खरीद शुरू फ्लैग…राहत. इस बार कुल डेढ़ लाख एमटी धान खरीद का है लक्ष्य 15 हजार एमटी एसएफसी व एक लाख 35 हजार एमटी पैक्स के माध्यम से होगी खरीदारी प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार ने धान खरीद के लिए तिथि तय कर दी है. इसके लिए आगामी पांच दिसंबर […]

पांच दिसंबर से होगी धान की खरीद शुरू फ्लैग…राहत. इस बार कुल डेढ़ लाख एमटी धान खरीद का है लक्ष्य 15 हजार एमटी एसएफसी व एक लाख 35 हजार एमटी पैक्स के माध्यम से होगी खरीदारी प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार ने धान खरीद के लिए तिथि तय कर दी है. इसके लिए आगामी पांच दिसंबर से 30 मार्च 2016 तक समय निर्धारित किया गया है. किसान क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर धान बेच सकते हैं. इसके लिए एसएफसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है. धान की खरीदारी पैक्स व व्यापार मंडलों के माध्यम से की जायेगी. पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल धान खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाये जायेंगे. इसके अलावा राज्य खाद्य निगम द्वारा अनुमंडल स्तर पर क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे. पैक्स या व्यापार मंडल धान की मिलिंग करा कर तैयार सीएमआर नोडल एजेंसी बिहार राज्य खाद्य निगम के सीएमआर केंद्र पर जमा करेंगे. 100 क्विंटल ही लिया जायेगा धान धान बेचने की सीमा 100 क्विंटल तय की गयी है. इससे बड़े किसानों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब इसका पूरा फायदा बिचौलिये उठायेंगे. धान की फसल तैयार होने के बाद धान क्रय की तिथि तो घोषित कर दी गयी है, लेकिन अभी तक कई क्रय केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. धान रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में गोदाम भी उपलब्ध नहीं हो पाये हैं.क्रय केंद्रों की स्थिति जिले में धन क्रय केंद्र के लिए अधौरा प्रखंड को छोड़ कर सभी प्रखंडों के क्रय केंद्र खोले गये हैं. पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल धान की खरीद करेंगे. वहीं अनुमंडल स्तर पर राज्य खाद्य निगम द्वारा धान क्रय किया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 63 पैक्स के पास अपना गोदाम है. वहीं, जिले में एक एमटी क्षमता वाले पांच राइस मिल हैं. इसमें तीन काम कर रहे हैं और दो बंद पड़े हैं. सहकारिता विभाग द्वारा क्रियाशील किये जाने वाले पैक्स या व्यापार मंडल को कम से कम सौ एमटी का गोदाम अनिवार्य रूप से हो. यदि पैक्स के पास अपना गोदाम नहीं हो, तो वो किराये पर गोदाम ले सकते हैं.48 घंटे में भुगतान का निर्देश इस बार क्रय केंद्रों पर किसानों के उनके धान का मूल्य 48 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. क्रय केंद्रों को किसानों को 48 घंटे के भीतर धान की कीमत ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से देना होगा. किसानों की मानें तो सरकार द्वारा हर वर्ष नियम तो बनाये जाते हैं, पर उसका अनुपालन नहीं हो पाता है. बोनस का जिक्र नहीं केंद्र द्वारा धान का समर्थन मूल्य तय कर दिया गया है. निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही धान की खरीद होगी. सामान्य किस्म के धान 1410 रुपये व ग्रेड ए के 1450 रुपये प्रति क्विंटल धान लिये जायेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा बोनस की घोषणा तो की गयी है. लेकिन, मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तीन सौ रुपये की प्रति क्विंटल धान पर मिलने वाले बोनस का जिक्र नहीं किया गया है.स्थानांतरण और अवकाश पर प्रतिबंध धान खरीद की अवधि में इस कार्य में लगे पदाधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला नहीं किया जायेगा. साथ ही साथ इस कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या कर्मी का अवकाश भी स्वीकृत नहीं किया जायेगा. विशेष कारण होने पर ही अवकाश मिल पायेगा. मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही या शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई होगी.पैक्स व व्यापार मंडल को दिये जा रहे जरूरी निर्देशइस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी बीपी मंडल ने बताया कि धान क्रय को लेकर सभी पैक्स व व्यापार मंडल को जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है. धान खरीद को लेकर सभी क्रय केंद्रों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है………………..फोटो……………2.धान खरीद को ले बैठक करते जिला सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें