भभुआ सदर : दुष्कर्म की शिकार हुई एक महिला ने सोमवार को सदर अस्पताल भभुआ में एक बच्ची को जन्म दिया. टाउन थाने की पुलिस ने उसका बयान लिया. इस मामले में पता चला है कि उक्त महिला के साथ जनवरी महीने के 29 तारीख को मुड़ी चैनपुर के रहनेवाले दिलीप पटेल ने घर मे घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. हल्ला करने पर मौके से ही दिलीप पटेल को लोगों ने पकड़ लिया था और उसे फिर पुलिस को सौप दिया था.
दुष्कर्म की शिकार हुई महिला ने दिया अस्पताल में बच्ची को जन्म
भभुआ सदर : दुष्कर्म की शिकार हुई एक महिला ने सोमवार को सदर अस्पताल भभुआ में एक बच्ची को जन्म दिया. टाउन थाने की पुलिस ने उसका बयान लिया. इस मामले में पता चला है कि उक्त महिला के साथ जनवरी महीने के 29 तारीख को मुड़ी चैनपुर के रहनेवाले दिलीप पटेल ने घर मे […]
पुलिस ने महिला के दिये आवेदन पर धराये युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है. महिला ने अपने दिए आवेदन में उक्त धराये युवक पर शादी शुदा होने के बावजूद उसे अपने झांसे में लेते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था. इसके चलते उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया था.
इस बीच दुष्कर्म की शिकार होने के बाद वह गर्भवती हो गयी और सोमवार को उसने सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. सोमवार को सदर अस्पताल में दिये पुलिस को अपने फर्द बयान में कहा है कि उसकी हुई बेटी दिलीप पटेल की है, जिसके साथ वह रहना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement