15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज जिले में 48 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे 11,72,342 मतदाता

जिले की चारों विधानसभा सीट भभुआ, चैनपुर, रामगढ़ और मोहनिया में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी

जिले की चारों विधानसभा सीट भभुआ, चैनपुर, रामगढ़ और मोहनिया में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी पूरी

जिले में 6 लाख 19 हजार 901 पुरुष मतदाता

5 लाख 49 हजार 425 महिला व 7 तृतीय लिंग के मतदाता = रामगढ़, मोहनिया व भभुआ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से छह बजे तक मतदान चैनपुर विस क्षेत्र में शाम पांच बजे तक ही मतदान, 14 नवंबर को होगी मतगणना भभुआ नगर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीट भभुआ, चैनपुर, रामगढ़ और मोहनिया पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के कुल 11,72,342 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में कैद करेंगे. इनमें 6 लाख 19 हजार 901 पुरुष व 5 लाख 49 हजार 425 महिलाएं और 7 अदर व तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. मतदान रामगढ़, मोहनिया व भभुआ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगा. इधर, जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जिले के 1484 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों व जिला बल की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, शेड, बैठने की व्यवस्था और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था भी की गयी है. = डीएम, एसपी व प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा आज होने वाले मतदान को लेकर डीएम, एसपी और चुनाव प्रेक्षक स्वयं मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि मतदान के दिन जिले में बाहरी तत्वों का प्रवेश न हो सके. प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो वॉलंटियर्स की तैनाती की गयी है. = 14 नवंबर को होगा सिर पर ताज का फैसला चुनावी मुकाबला जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में त्रिकोणीय और कहीं-कहीं चतुष्कोणीय बन गया है. प्रमुख दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी की निगाहें आज के मतदान प्रतिशत और मतदाताओं के रुझान पर टिकी हैं. हालांकि, किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही हो सकेगा, जब इवीएम के बटन में कैद मतों का रहस्य खुलेगा और विजयी प्रत्याशी का नाम सामने आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel